
कोहली ने की गेंदबाजों की तारीफ -
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को मिली जीत बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि श्रीलंका को 143 के स्कोर पर रोकना भारत की दृष्टि से काफी अच्छा रहा।
भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर व नवदीप सैनी ने विकेट लेकर इस मैच में उम्दा गेंदबाजी की। ठाकुर को तीन व नवदीप को 2 सफलताऍं मिली, इससे कोहली काफी खुश नज़र आए। कप्तान कोहली ने कहा कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में तेज गेंदबाजों का लय में होना बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की। कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जहां पिचें बहुत तेज और उछालभरी होती हैं वहां कृष्णा का टीम में होना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।