
लगातार प्रैक्टिस से आया आत्मविश्वास : नवदीप सैनी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी ने कहा कि वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने और अधिक आत्मविश्वास हासिल किया है।
श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में महज 18 रन देकर कर दो महत्वपूर्ण विकेट करने वाले नवदीप सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अपने प्रदर्शन से उत्साहित सैनी ने कहा, ''मैंने काफी अच्छे से प्रैक्टिस की थी और यही वजह है कि मैं पूरे आत्मविश्वास के गेंदबाजी करने मैदान पर उतरा और बदौलत ही मैं अपनी गेंदबाजी में विविधता ला पाया जो कि बहुत जरूरी था।''
इस मैच में सैनी ने शानदार यॉर्कर डालकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। अपनी यॉर्कर गेंदबाजी पर सैनी ने कहा, ''मैंने जब यॉर्कर गेंद पर दनुष्का गुणाथिलिका को आउट किया वह मेरे लिए कमाल का पल था। मुझे उस विकेट से काफी खुशी मिली थी।'' उन्होंने कहा कि ''मैं सफेद और लाल दोनों गेंद की क्रिकेट में आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। जब मैंने टी-20 में डेब्यू किया था तो मैं कोशिश करता था तेज गेंद डालूं लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि इंटरनेशनल मुकाबलों में स्लोवर गेंद काफी उपयोगी साबित होती है।