
दर्शकों ने फ्लैश लाइट ऑन कर की भारतीय टीम को हौंसला अफजाई
होलकर स्टेडियम में इन्दौरी दर्शकों ने भारतीय टीम की हौंसला अफजाई अपने चिर-परिचित अंदाज़ में की। हजारों दर्शकों ने एक साथ अपने मोबाइल फोन के फ्लैश लाइट ऑन कर एक अलग समां बांध दिया। करीब 9 बजे दर्शकों ने धीरे-धीरे अपने मोबाइल फोन का फ्लैश लाइट ऑन करना शुरू किया और देखते ही देखते सवा 9 बजे तक पूरा स्टेडियम जगमगाने लगा।
:: मैच में कुल 6 छक्के और 27 चौको लगे ::
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में होलकर के स्पोर्टिंग विकेट पर 143 रनों स्कोर औसत से काफी कम नज़र आया। इससे एकतरफा हुए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से दर्शकों को 3-3 छक्के ही देखने मिले, जबकि दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कुल 27 चौके सीमा पार पहुंचाये गये। हालांकि विराट के आने तक इन्दौर दर्शक को भारत की ओर से एक मात्र छक्का देखने मिला, इससे जीत करीब होकर भी दर्शकों काफी निराशा थी। विराट के आने के बाद दर्शकों में उत्साह दिखाई दिया और विराट..विराट.. का शोर गूंजने लगा। श्रेयस अय्यर के बल्ले से एक छक्का निकला, जबकि विराट ने भी अपनी पारी दो छक्के जड़े, इनमें एक विजयी छक्का भी शामिल है। भारतीय पारी में दर्शकों को कुल 3 छक्के व 12 चौकें ही देखने मिले। जबकि श्रीलंकाई पारी में भी कुल 3 छक्के ही लगे, जबकि 15 चौकों देखने मिले।