
अब तमिलनाडु टीम से खेलेंगे अश्विन और कार्तिक
तमिलनाडु ने अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अनुभवी दिनेश कार्तिक और अभिनव मुकुंद को मुंबई और रेलवे के खिलाफ अगले दो रणजी ट्राफी मैचों के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। विजय शंकर की कप्तानी में तमिलनाडु टीम यहां 11 जनवरी से एम ए चिदम्बरम में मुंबई से भिड़ेगी जबकि 19 जनवरी से उसका सामना रेलवे से होगा। अश्विन ने सत्र के पहले दो मैच खेले थे जिसमें तमिलनाडु को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्हें मुंबई के खिलाफ अहम मैच के लिये टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट से बाहर हुए मुरली विजय हालांकि टीम का हिस्सा नहीं है जो सत्र के शुरूआती मुकाबले से बाहर हैं। टीम इस प्रकार है : विजय शंकर (कप्तान), अभिनव मुकुंद, गंगा श्रीधर राजू, सूर्य प्रकाश, कौशिक गांधी, बी अपराजित, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, एस साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, एन जगदीशन, के विग्नेश, के मुकुंथ, प्रदोष रंजन पॉल।