
भारत दौरे में शीर्ष स्कोरर बनना चाहते हैं वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि वह बेसब्री से भारत दौरे का इंतजार कर रह हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा 14 जनवरी से शुरू होगा। वार्नर ने कहा कि उनका लक्ष्य इस दौरे में अपनी टभ्म की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाना रहेगा। वार्नर ने भारतीय प्रशंसकों के लिये भी सोशल साइट पर एक संदेश दिया है। टीम के स्टार बल्लेबाज ने विमान में बैठने के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल साइट पर साझा की है जिसमें लिखा है, ‘भारत हम आ रहे हैं, यह तीन मैचों की बेहतरीन सीरीज होगी। मैं भारतीय प्रशंसकों को देखने के लिए उत्साहित हूं।' वार्नर विश्व कप के बाद से ही शानदार फार्म में बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने इस भारत दौरे में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गत वर्ष भारत को एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। उस समय भी वार्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। वहीं भारतीय टीम आगामी आईसीसी टी-20 विश्वकप से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अहम मानी जा रही है क्योंकि खिलाड़ियों की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन टीम के सामने ही होगी। इसके अवावा टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। उसको देखते हुए भी इस सीरीज का महत्व बळढ़ जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय 14 जनवरी कोमुंबई में वहीं दूसरा राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा व आखिरी एकदिवसीय 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।