
हेजलवुड को भारत दौरे में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि भारत दौरे से पहले उन्हें चोट के कारण जो आराम मिला है। वह फायदेमंद रहा है। भारत दौरे से पहले वह तरोताजा हो गये हैं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हेजलवुड मांसपशियों में खिंचाव के कारण तीन सप्ताह तक न्यूजीलैंड दौरे से बाहर थे। हेजलवुड अपनी अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाये हैं। हेजलवुड का मानना है कि इसका लाभ भारत दौरे में नजर आयेगा। वह बीबीएल में भी अपने प्रदर्शन से खुश हैं। मुझे खुशी है कि मुझे सीमित ओवरों के दो मैच खेलने का अवसर मिला।’’ आस्ट्रेलियाई टीम अपने आगामी दौरे में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनो ही देश बेहतर प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पक्की करना चाहेंगे