
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बना भारत
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया टी20 सीरीज में शीर्ष पर पहुंच गयी है। टीम इंडिया इस सीरीज के पहले मैच जीतने के मामले में पांचवें नंबर पर थी पर अब पहले नंबर पर पहुंच गयी है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में नंबर एक पर थी।
श्रीलंका पर जीत के साथ ही भारत का अभी तक टी20 में जीत का रिकार्ड सबसे ज्यादा 62.79 फीसदी हो गया है। वहीं 61.07 फीसदी के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर खिसक गया है। टी20 क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा जीत के फीसदी में 60.00 के साथ दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का जीत का रिकार्ड 53.28, फीसदी इंग्लैंड का 50.88 फीसदी, न्यूजीलैंड का 50.00फीसदी , श्रीलंका का 47.62 फीसदी , वेस्टइंडीज का 44.54 फीसदी और बांग्लादेश का 32.61 फीसदी है। आमामी टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया का इससे मनोबल बढ़ा है। टी20 विश्व कप अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा।