
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया
ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के साथ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में रोमांचक मुकाबला होने के आसार हैं। आस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और अनुभवी मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की मौजूदगी वाला तेज गेंदबाजी आक्रमण है। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी इस मैच में कड़ी परीक्षा होगी। आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अपनी बेहतरीन फार्म को छोटे प्रारूप में भी जारी रखने उतरेंगे। भारत के लिए देखना होगा कि पारी की शुरुआत रोहित के साथ धवन और राहुल में से कौन करता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।