
सहायतार्थ मैच में खेलेंगे धोनी और सचिन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी समय से खेल से दूर हैं पर उनके प्रशंसकों का इंतजार खत्म होने को है। माना जा रहा है कि अगले माह एक चैरिटी मैच में धोनी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। यह चैरिटी मैच ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) आयोजित करने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में सचिन के साथ धोनी भी खेलते नजर आयेंगे। यहा मैच अगले माह आठ फरवरी को होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ ही दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे। इनमें एक टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग करेंगे जबकि दूसरी टीम की कमान शेन वॉर्न के पास होगी। इस मैच में ब्रेट ली, जस्टिन लैंगर, माइकल क्लार्क, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वाटसन और एलेक्स ब्लैकवेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस मैच से जो भी राशि एकत्रित होगी, उसे आग पीड़ितों के लिए ऑस्ट्रेलिया रेड क्रॉस आपदा एवं सहायता कोष में दान कर दिया जाएगा। क्रिकेटर पहले भी प्राकृतिक आपदाओं के बाद बाद प्रभावितों की सहायता के लिए चैरिटी मैच में खेलते रहे हैं।