
बीसीबी को टेस्ट खेलने मनाएंगे मनी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का प्रयास अब बांग्लादेश को यहां तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के अलावा कम से कम एक टेस्ट खेलने के मनाना है। वहीं इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था कि उनकी टीम पाक दौरे में केवल तीन टी20 मैच खेलेगी। बीसीबी अध्यक्ष ने कहा था कि टेस्ट खेलने से पहले वह पाक के हालातों का जायजा लेने टी20 सीरीज खेलना चाहती है। वहीं पीसीबी का कहना था कि देश में क्रिकेट के लिए सुरक्षित माहौल है। इसके लिए उसने श्रीलंकाई टीम के दौरे का भी उदाहरण दिया है। पीसीबी ने कहा कि अध्यक्ष एहसान मनी दुबई में इस सप्ताह आईसीसी संचालन समीक्षा समिति की बैठक में हसन से मिलेंगे जिसमें दोनों बोर्ड बांग्लादेश टीम के दौरे के कार्यक्रम पर बात करेंगे। माना जा रहा है कि मनी उन्हें इस बात के लिए मनाने की कोशिश करेंगे कि जनवरी फरवरी के पाक दौरे पर बांग्लादेश टी20 के अलावा कम से कम एक टेस्ट मैच भी खेले।