
विराट का नंबर चार पर आना गलत प्रयोग : लक्ष्मण
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कप्तान विराट कोहली के नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत प्रयोग बताया। लक्ष्मण के अलावा प्रशंसकों ने भी इस फैसले पर नाराजगी जतायी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट पहले एकदिवसीय में केवल 16 रन ही बना पाए थे और इस मुकाबले में टीम को 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्मण ने कहा कि कोहली का नंबर चार पर आना सफल नहीं हो पाया। टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है यह योजना काम कर रही है। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का प्रयोग करने से पहले विरोधी टीम टीम को देखना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने कोई भी प्रयोग करने की हिम्मत नहीं कर सकती। सभी जानते हैं कि विराट अच्छे फार्म को देखते हुए सलामी बल्लेबाज राहुल को टीम में चाहते थे, वहीं अनुभव को देखते हुए शिखर धवन को भी वह खिलाना चाहते थे। इसी कारण धवन ने पारी की शुरुआत की और राहुल को नंबर तीन पर भेजा गया। मगर राहुल को नंबर चार पर उतारना चाहिये था।