
डिविलियर्स की वापसी आसान नहीं
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले टीम में उनकी वापसी आईपीएल की फार्म पर आधारित रहेगी। 35 साल के डिविलियर्स संन्यास से वापसी के बाद आजकल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे है। उन्होंने कहा कि मैं वापसी करना चाहूंगा। मैं मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका के कोच), ग्रीम स्मिथ (क्रिकेट निदेशक) और फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) से बात कर रहा हूं। हम सब चाहते है कि वापसी हो।’’उन्होंने कहा, ‘‘अभी काफी समय बचा है और काफी कुछ हो सकता है। आईपीएल भी होना है। मुझे उस समय फार्म में रहना होगा।इसलिए मैं अपना नाम संभावित खिलाड़ियों में शामिल करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो।’’वहीं इस स्टार बल्लेबाज की वापसी इतनी आसान नजर नहीं आती है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के सहायक कोच नॉक क्वे ने साफ कर दिया कि डिविलियर्स तय प्रकिया का पालन कर ही टीम में आ सकते हैं। क्वे ने कहा कि जिस प्रकार मुख्य कोच मार्क बाउचर प्रक्रिया में भरोसा रखते हैं। उससे साफ है कि डिविलियर्स को टीम में अपना स्थान बनाना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि आप चलते-फिरते टीम में आ जाओगे।' इस बल्लेबाज ने म्जांजी सुपर लीग में हिस्सा लिया था और मुझे उम्मीद है कि अगर उन्होंने वापसी की इच्छा जताई है तो फिर उन्हें आगामी सीरीज में शामिल किया जाएगा।