
भारत ए टीम से जुड़ने न्यूजीलैंड जाएंगे पृथ्वी
युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत ए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। शॉ को रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान कंधे में खिंचाव आ गया था। कार्यक्रम की निगरानी कर रही नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) ने पृथ्वी की वापसी को हरी झंडी दे दी है। बीसीसीआई के अनुसार, ‘ पृथ्वी को किसी भी समय भेजा जा सकता है उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है।’ अब राष्ट्रीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए उनके नाम पर भी विचार कर कर सकते हैं। भारतीय टेस्ट टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के लिए शॉ और अंडर 19 टीम में उनके साथी रहे शुभमन गिल के बीच मुकाबला होगा। पृथ्वी को डोप मामले में प्रतिबंध के कारण बाहर किया गया था। वह अब शुभमन के साथ टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के लिए मुकाबला करेंगे।’ अब प्रदर्शन की बात करें तो
पृथ्वी का पिछला रिकार्ड शुभमन से बेहतर रहा है। ऐसे में शुभमन को जगह मिलना कठिन है।