
टीम इंडिया वापसी करेगी : सौरव
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली को उम्मीद है कि टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज में वापसी करेगी। गांगुली ने कहा कि टीम में वापसी की पूरी क्षमताएं हैं। पहले एकदिवसीय में खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। गांगुली ने कहा कि बाकि दो एकदिवसीय मैचों में शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। पूर्व कप्तान रहे गांगुली ने कहा कि वर्तमान में भारतीय टीम काफी अच्छी है और केवल एक हार से उसपर सवाल नहीं उठाया जा सकता। टीम पहले भी इस प्रकार के हालातों से गुजरी है। अभी दो साल पहले ही भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी की थी। । वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के रवैये पर सवाल उठाया था। वॉ ने कहा कि विराट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा को हल्के में लेकर अपना विकेट गंवा दिया था। गौरतल बै कि विराट पहले एकदिवसीय में तीन की जगह चार नंबर पर उतरे थे और केवल 16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये थे।