
डुप्लेसिस, रुट ने स्टोक्स को सराहा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है। डुप्लेसिस ने स्टोक्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आईसीसी अवार्ड का अधिकारी था। उन्होंने कहा, ‘उनका सत्र काफी शानदार रहा जिसमें उन्होंने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। वह पिछले साल काफी सफल रहा, उसने अपने बल पर इंग्लैंड को इतने सारे मैच जिताए हैं। इसी से किसी खिलाड़ी की क्षमताओं को आंका जाता है। डुप्लेसिस ने कहा, ‘वह बड़ी भूमिका अदा करता है, भले ही टीम अच्छा करे या नहीं करे। वह काफी ओवर फेंकता है और 150 फीसदी योगदान देने का प्रयास करता है।’ वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी कहा कि स्टोक्स की जितनी तारीफ की जाये, उतनी कम है। यह निश्चित रूप से सही फैसला है। उसने सभी प्रारूपों में जैसा प्रदर्शन किया है, ऐसा किसी ने भी नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘उसका टीम का हिस्सा होना शानदार है। उसने सभी तीनों प्रारूपों में मैचों को प्रभावित किया है। मेरी मानना है कि वह इस समय दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी है।’