
धोनी की टीम इंडिया में वापसी कठिन : हरभजन
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी अब बेहद कठिन नजर आती है। हरभजन ने कहा कि अगर धोनी आईपीएल में चेन्नै सुपरकिंग्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं, तब भी शायद ही उन्हें टीम में शामिल किया जाये। इससे पहले बोर्ड ने धोनी को अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया है हालांकि बोर्ड का कहना है कि इससे टीम में भविष्य पर फैसला नहीं होता। वहीं जब हरभजन से पूछा गया कि क्या धोनी विश्व टी20 में खेलेंगे। इस पर हरभजन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह फिर भारत की ओर से खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह 2019 विश्व कप तक ही खेलेंगे। वह आईपीएल की तैयारी कर रहे होंगे।' हरभजन से जब पूछा गया कि धोनी के पास आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की विश्व टी20 टीम में जगह बनाने का अवसर रहेगा तो उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहेगा पर मुझे नहीं लगता कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो भी वह भारत के लिए खेल पाएंगे।