
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किये गये हैं। इस मैच में युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाहर होने से लोकेश राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे। पिछले मैच की तरह रोहित और धवन पारी की शुरुआत करेंगे। ऋषभ की जगह बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जंपा।