
राहुल ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाज लोकेश राहुल की जमकर तारीफ की है। कोहली ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर ‘पैनिक बटन’ बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है। आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी। जब आप राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उन जैसे खिलाड़ी को बाहर करना कठिन है। ’ राहुल ने राजकोट एकदिवसीय में 52 गेंदों पर 80 रन की तेज पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारत को 340 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
कोहली ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए वैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस पारी ने उसकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया। हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं। मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते।’ उन्होंने कहा, ‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था, मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हमारे लिए लगातार अच्छा काम करता रहा है। मैं खुश हूं कि उन्होंने रन बनाये। रोहित जब भी रन बनाते हैं, यह हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है।’ वहीं राहुल ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आनंद आता है। बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने के अलावा राहुल ने इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई।