
सहायतार्थ मैच में सचिन और वॉल्श होंगे कोच
जंगल की आग से प्रभावितों को मिलेगी राशि
बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर बुशफायर क्रिकेट मैच में 8 फरवरी को होने वाले मुकाबले में रिकी पॉन्टिंग टीम के कोच होंगे जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श वॉर्न टीम के कोच रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावितों की सहायता के लिए यह सहायतार्थ मैच खेला जा रहा है। इस मैच से एकत्र होने वाली राशि राहत कोष में दी जाएगी। इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीए के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा, 'हमें तेंडुलकर और वॉल्श का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम उनके इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने दौर में शानदार रहे हैं।' तेंडुलकर और वॉल्शन दोनों ही आईसीसी वॉल ऑफ फेम में हैं। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ ने कहा कि हमारा पूरा क्रिकेट परिवार इस बात पर बेहद खुश है। बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले से पहले यह सहायतार्थ मैच खेला जाएगा। इस मैच में पॉन्टिंग के अलावा शेन वॉर्न, जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आयेंगे। इसके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और मेल जोन्स टीम के गैर खिलाड़ी स्टाफ का हिस्सा होंगे।