
थाईलैंड मास्टर्स : श्रीकांत और समीर पहले ही दौर में हारे
भारत के किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा को थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। समीर को 39 मिनट तक चले मैच में मलेशिया के ली जि जिया ने 21-16, 21-15 से हराया। वहीं पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो ने 12-21, 21-14, 21-12 से पराजित किया। इस सत्र में लगातार तीसरी बार श्रीकांत को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।