
ऑस्ट्रेलिया से मिली जीत का फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलेगा : लक्ष्मण
स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज जीतने का लाभ भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में मिलेगा। लक्ष्मण कहा कि जिस प्रकार पहले एकदिवसीय में करारी हार के बाद भारतीय टीम ने जुझारु क्षमता दिखाते हुए बाकि के दोनो मैच जीते और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। उससे न्यूजीलैंड दौरे में उसका मनोबल बढ़ा है।
इस बल्लेबाज ने माना कि न्यूजीलैंड के हालात अलग रहेंगे वहां टाइम जोन अलग होगा, पर इसका मतलब यह नहीं है कि वहां भारतीय टीम को परेशानी होगी।'
उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। केवल विकेटों के आधार पर उनहा प्रदर्शन नहीं देखना चाहिये। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया था। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने गेम प्लान को बखूबी पूरा करते हैं।वह और युवा गेंदबाज नवदीप सैनी अच्छी और सही जगह पर लगातार यॉर्कर करते हैं। स्पिनरों में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाते हुए विकेट लिए हैं। इस प्रकार का प्रदर्शन टीम को न्यूजीलैंड में जीत दिलाएगा।