
बांग्लादेश ने गिब्सन को नया तेज गेंदबाजी कोच बनाया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ओटिस गिब्सन को नया तेज गेंदबाजी कोच बनाया है। गिब्सन दक्षिण अफ्रीका के चार्ल लांगेवेल्ट की जगह कोच बनेंगे। गिब्सन के साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दो साल का करार किया है। गिब्सन ने 15 एकदिवसीय मैचों में 34 विकेट जबकि 2 टेस्ट मैचों में 3 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में एकदिवसीय में 141 रन और 4 टेस्ट में खेलते हुए 93 रन बनाए हैं। गिब्सन इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच और वेस्टइंडीज व दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच पद पर भी रहे हैं। वह शुक्रवार से लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला से टीम से जुड़ेंगे। इससे पहले बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी, बल्लेबाजी कोच नील मैकंजी, फील्डिंग कोच रियान कुक और सीनियर क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा कारणों से पाक दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था।