
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल से हटीं सानिया
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के मिश्रित युगल वर्ग में नहीं खेलेंगी। सानिया ने इस वर्ग से अपना नाम वापस ले लिया है। सानिया पहले यहां रोहन बोपान्ना के साथ मिश्रित युगल वर्ग में उतरने वाली थी। सानिया ने पिंडलियों में लगी चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है पर वह महिला युगल में तय कार्यक्रम के अनुसार नादिया किचनोक के साथ उतरेंगी। सानिया को पिछले सप्ताह होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में एक ड्रॉप शॉट उठाते हुए पैर में चोट लग गई थी। इस चोट के बावजूद वह नादिया के साथ महिला युगल वर्ग के पहले दौर का मुकाबला खेलने उतरेंगी जहां उनका मुकाबला चीनी जोड़ी से होगा।
सानिया मिश्रित युगल में पहले भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी राजीव राम के साथ उतरने वाली थी पर राजीव राम वायरल फ्लू के कारण टूर्नामेंट से हट गए जिसके बाद उन्होंने बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई। सानिया के नाम वापस लेने के बाद अब बोपन्ना यहां नादिया के साथ जोड़ी बनाकर मिश्रित युगल में उतरेंगे। सानिया ने मिश्रित युगल से नाम वापस लेने पर गहरी निराशा जतायी है और कहा कि उन्हें यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है।