
बीसीसीआई ने विराट को दी नसीहत
मीडिया से बात करने से पहले बोर्ड से बात करें
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान विराट कोहली से कहा है कि किसी भी मामले में मीडिया से बात करने से पहले वह बोर्ड से बात कर लें। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने अधिक क्रिकेट पर चिंता जतायी थी। इस पर बीसीसीआई ने कहा कि किसी भी मामले को सार्वजनिक मंच पर रखने का विराट को पूरा अधिकार है, लेकिन उन्हें उससे पहले बीसीसीआई से बात करनी चाहिये थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने विराट की लगातार खेलने की शिकायत के बारे में कहा, 'भारतीय कप्तान को व्यक्तिगत तौर पर अपनी किसी भी चिंता को सार्वजनिक मंच पर व्यक्त करने का पूरा अधिकार है पर उन्हें ऐसा करने से पहले इस मामले में बोर्ड से बात करनी चाहिए थी। सारे यात्रा कार्यक्रम खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। विश्व कप के बाद से ही बीसीसीआई ने जितना अधिक हो सका है ब्रेक देने की कोशिश की है। यहां तक कि दिवाली पर भी खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था।' विराट ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हर बीतते दिन के साथ क्रिकेट शेड्यूल बेहद कड़ा होता जा रहा है। इसके अलावा टाइम जोन भी समस्या है, क्योंकि खिलाड़ियों को इसके अनुरूप ढलने में समय लगता है।