
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
भारत ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनो ही टीमें पहले मैच में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगी। न्यूजीलैंड टीम भले ही अपने घर में खेल रही है लेकिन उसकी दिक्कतें भारत की तुलना में ज्यादा हैं। उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
दोनो टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी इस प्रकार हैं।
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट और ब्लेयर टिकनर।