
दिव्यांग खिलाड़ियों को वास्तविक नायक: विजेंदर सिंह
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने दिव्यांग खिलाड़ियों को वास्तविक नायक करार देकर शुक्रवार को स्पेशल ओलंपिक भारत को पूर्ण सहयोग का वादा किया। विजेंदर ने इन खिलाड़ियों को अपने सहयोग का वादा कर कहा कि उन्हें आलोचनाओं की परवाह नहीं करनी चाहिए। विजेंदर कहा,खेल में जीतना और हारना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना प्रयास करना है। मेरा मानना है जब आप जीत दर्ज करते हो,तब आप कुछ नहीं सीखते। लेकिन आप जब हारते हो तब सीखते हो। आपको वास्तविक तस्वीर का पता चलता है। हार से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है।विजेंदर ने कहा,मैं भविष्य में इस शानदार प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहूंगा। ’’