
शिखर धवन ने मूछों को ताव देते फोटो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, पसंद कर रहे प्रशंसक
टीम इंडिया के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज कल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे है। हालांकि वह अपने प्रशंसकों से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रहते है। ऐसे में धवन ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करके खास मैसेज दिया है। दरअसल, धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, मूछें और छाती हमेशा तनी रहनी चाहिए। बता दें यह पोस्ट क्रिकेट प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही हैं और इस समय यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। ज्ञात हो कि इस फोटो में धवन अपनी मूछों को ताव देते हुए नजर आ रहे है। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में धवन का बल्ला जमकर बोला। जिससे उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। हालांकि शिखर कंधे की चोट के चलते आखिरी मैच नहीं खेल पाए। वही उनकी चोट इतनी ज्यादा थी कि उनकी जगह न्यूजीलैंड दौरे के लिए संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया।