
भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में पड़ेगी धोनी की जरूरत : रैना
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगामी टी-20 विश्व कप को लेकर महेंन्द्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान दिया है। रैना का मानना है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप में धोनी की जरूरत जरूर पड़ेगी। यह कप्तान विराट कोहली को देखना होगा कि वह इसको कैसे आगे लेकर जाते हैं। रैना ने कहा वह मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई में हमारे साथ जुड़ जाएंगे। यह देखकर मुझे खुशी होती है कि वह इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। अगर उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना है, तो वह चुपचाप संन्यास ले लेंगे। लेकिन मैं उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं। अब यह विराट पर निर्भर करता है कि वह कैसे उनकी वापसी सुनिश्चित करते हैं। रैना ने धोनी और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी नए खिलाड़ी के लिए यह महत्वपूर्ण होता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिलें। इस मामले मैं खुशनसीब हूं कि मैं इन दोनों महान खिलाडिय़ों की कप्तानी में खेला है।