
वर्कआउट के दौरान बॉक्स पर छलांग लगाते नजर आये विराट
भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां टीम ने शानदार शुरुआत की है और टी20 सीरीत में 2-0 की बढ़त बनायी है। इस श्रेय टीम की फिटनेस को भी जाता है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहते हैं। विराट ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह जिम में वर्कआउट के दौरान स्टंट करते दिख रहे हैं। विराट वर्कआउट के दौरान सामने रखे एक बॉक्स पर छलांग लगा रहे हैं।
उनके इस स्टंट पर जहां प्रशंसकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी विराट की तारीफ की है। हरभजन ने विराट की तारीफ करते हुए कमेंट किया-वाह। इसके साथ उन्होंने एक इमोजी भी बनाई है। यह पहला अवसर नहीं है, जब कोहली ने अपने वर्कआउट का कोई विडियो साझा किया है। इससे पहले भी वह तस्वीर और विडियो शेयर करते रहे हैं।