
मुंबई में ही होगा आईपीएल फाइनल : गांगुली
रात आठ बजे से ही होंगे लीग मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद ने कहा है कि लीग मैच पहले की ही तरह रात आठ बजे से ही शुरू होंगी। इससे पहले कुछ पक्षों की तरह से ऐसी मांग की जा रही थी कि लीग मैच साढे सात बजे से शुरु कराये जायें। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा। गांगुली ने बैठक के बाद कहा, ‘आईपीएल के रात के मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही ये रात आठ बजे से शुरू होंगे। गांगुली ने कहा, साढे 7 बजे मैच कराने पर बात हुई पर ऐसा नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस बार सिर्फ पांच ही मैच डबल हेडर (शाम चार और रात आठ बजे से) होंगे। वहीं फाइनल मुंबई में ही खेला जाएगा।' इसके अलावा बीसीसीआई आईपीएल से पहले एक चैरिटी के लिये ‘आल स्टार मैच' भी आयोजित कराएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे।