
पत्नी रितिका ने बेटी संग रोहित-समायरा का खूबसूरत वीडियो किया शेयर, प्रशंसक खुश
न्यूजीलैंड दौरे पर गए भारतीय खिताबी बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास बेहतर नहीं रहा है। वहीं आज खेले गए दूसरे मैच से पहले रोहित का अपनी बेटी समायरा के साथ एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी बेटी संग घुटनों के बल चलते हुए नजर आए जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा समायरा घास पर संग घुटनों के बल चल रहे हैं। रितिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, माई लव। इस वीडियो को करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। ये वीडियो नया है या पुराना इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं होगा क्योंकि रोहित न्यूजीलैंड टूर पर हैं। गौर हो कि 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दोनों मैच भारत ने जीते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहला टी20 मुकाबला 6 विकेट जबकि 26 जनवरी को खेले गए दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। हालांकि दोनों मैचों में रोहित का बल्ला नहीं चला और वह क्रमशः 7 और 8 रन ही बना पाए