
पोंटिंग को वार्न ने दिया था पंटर नाम
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग पंटर के नाम से भी खासे लोकप्रिय रहे हैं। पोटिंग के अनुसार उन्हें यह नाम दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने दिया था। पोंटिंग ने अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर जवाब देते हुए पंटर नाम की पीछे की वजह भी बताई। पोंटिंग ने कहा कि मुझे सबसे पहले पंटर नाम वार्न ने दिया था। 1990 में जब हम क्रिकेट अकादमी में साथ रह रहे थे तब हमें 40 डॉलर दिए जाते थे और मैं उनसे मैं कुत्तों पर दांव लगाने के लिए जाया करता था और इसी कारण वार्न ने मुझे यह नाम दिया। पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 168 टेस्ट, 375 एकदिवसीय और 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13378, 13704 और 401 रन बनाएं हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 77 टेस्ट और 230 एकदिवसीय में कप्तानी भी की है। जिसमें उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 टेस्ट और 165 एकदिवसीय मैच जीते हैं।