
रणजी के समय भारत-ए के विदेश दौरे पर भड़के गावस्कर
आईपीएल के समय क्यों नहीं होते ये दौरे ?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रणजी टूर्नामेंट के समय ही भारत-ए के दौरे रखे जाने को लेकर बीसीसीआई की आलोचना की है। गावस्कर ने कहा है कि बीसीसीआई आईपीएल के दौर कभी भी भारतीय-ए टीम के दौरे नहीं रखता। गावस्कर ने कहा जब देश में सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी चल रहा है तो उस समय भारत-ए टीम को विदेश दौरे पर कैसे भेजा जा सकता है। साथ ही कहा कि इस प्रकार के व्यवहार से बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को दूसरे दर्जे का टूर्नामेंट बना दिया है। गावस्कर ने इस दौरान फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा बर्नआउट वो शब्द है जो लंबे समय से सुना जा रहा है पर आईपीएल आने के बाद कथित क्रिकेटरों के अधिकारों के लिए लडऩे वाली इस संस्था फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने इस बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। आईपीएल के आने के बाद रणजी की अहमियत तकरीबन समाप्त हो गयी है क्योंकि देश के अधिकतर युवा बाहर खेल रहे हैं। इससे रणजी का आकर्षण भी घटा है।