
टी20 विश्व कप के लिए टीम तकरीबन तय : राठौड़
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। राठौड़ ने कहा, ‘आखिरी क्षणों तक समायोजन जारी रहेगा पर जहां तक मेरी और टीम प्रबंधन की बात है तो हमने खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। हम जानते हैं कि हमारी टीम कैसी होगी। ऐसे में अगर किसी अहम खिलाड़ी का फार्म खराब नहीं होता या कोई खिलाड़ी अनफिट नहीं होता तो बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं रहेगी।' कोच के अनुसार इस विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम ने पिछले साल सितंबर से ही प्रयोग शुरू कर दिए थे और इसी के तहत श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को अवसर दिये गये। भारतीय टीम के हाल के प्रदर्शन से भी राठौड़ उत्साहित नजर आये।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार युवा खिलाड़ी टीम को जीत दिला रहे हैं वह खुशी की बात है। साथ ही कहा कि ‘इन खिलाड़ियों को जितने अधिक मौके मिल रहे हैं वे अपनी क्षमताएं दिखा रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने को मैच विजेता साबित किया है। इससे निश्चित तौर पर टीम को मदद मिलती है। वहीं युवा खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ा है। राठौड़ ने विशेष रुप से लोकेश राहुल और श्रेयस को मैच विजेता बताया और कहा कि यह दोनो ही अवसरों का लाभ उठा रहे हैं।