
रोहित ने शमी को दिया जीत का श्रेय
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत का श्रेय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया है। रोहित ने कहा कि शमी के अंतिम ओवर के कारण ही उनकी टीम को जीत मिली। इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। रॉस टेलर ने शमी पर छक्का मार दिया था लेकिन इसके बाद शमी ने शानदार वापसी की। आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और शमी ने टेलर को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में शमी ने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को भी आउट किया। रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शमी द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर अहम था और असल में उसी ने हमें जीत दिलाई, न की मेरे दो छक्कों ने। यह शमी का ओवर था जहां हमने नौ रनों को बचा लिया। ओस के रहते यह आसान नहीं था।’
रोहित ने कहा, ‘विकेट अच्छा खेल रही थी और दोनों सेट बल्लेबाज आखिरी ओवर में आउट हुए। एक बल्लेबाज 95 रनों पर खेल रहा था और उनका सबसे अनुभवी बल्लेबाज दूसरे छोर पर था। शमी ने वह ओवर किया, इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए जिसने हमें सुपर ओवर में पहुंचाया।’ उसी ओवर के कारण हमारी टीम वापसी करने में सफल रही।