
भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में पदार्ण कर सकते हैं जेमीसन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ हैमिल्टन में पांच फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए नए गेंदबाजों को शामिल किया है। प्रमुख गेंदबाजों के फिट नहीं होने के कारण नये गेंदबाज काइल जेमीसन को खेलने का अवसर मिल सकता है जबकि स्कॉट कगीलेन और हामिश बेनेट की टीम में वापसी हुई है। वहीं चोटिल होने के कारण ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी सीरीज से बाहर हो गये हैं। ऐसे में कीवी टीम की गेंदबाजी की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी पर टिकी रहेंगी। जिमी नीशाम और मिशेल सैंटनर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। इस बीच ईश सोढ़ी को सिर्फ पहले एकदिवसीय के लिए टीम में शामिल किया गया है। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी टीम को आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।स्टीड ने कहा कि हमने टी20 सीरीज में देखा है कि भारतीय टीम हमेशा की तरह काफी मजबूत है। हमारे गेंदबाजी आक्रमण में नयापन है, बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता है और उम्मीद है कि विश्व कप फाइनल्स में खेलने वाले शीर्ष आठ बल्लेबाज खेलेंगे।