
ओलंपिक क्वालीफाई करने प्रतिबद्ध हूं : श्रीकांत
बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने कहा है कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने को लेकर वह प्रतिबद्ध है। श्रीकांत को खराब फिटनेस और फॉर्म के कारण पिछले छह महीने में कठिन समय का सामना करना पड़ा है हालांकि अब वह टोक्यो ओलंपिक से पहले फॉर्म और फिटनेस हासिल करने का प्रयास करेंगे। इस मुश्किल समय के दौरान दुनिया का यह पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बीडब्ल्यूएफ की रेस टू टोक्यो रैंकिंग में 26वें स्थान पर फिसल गया। श्रीकांत ने कहा, ‘मैं ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मुझे पता है कि पिछले छह महीने में मुझे कठिन समय का सामना करना पड़ा है पर मैं पूर्ण फिटनेस हासिल करने और अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर उत्सुक हूं।’उन्होंने कहा कि भारतीय बैडमिंटन टीम के पास ओलंपिक में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने का काफी अच्छा मौका है इसके लिए हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। श्रीकांत ने भारतीय बैडमिंटन के स्तर में सुधार का श्रेय पुलेला गोपीचंद को देते हुए कहा कि इतने सारे चैंपियन तैयार करने का श्रेय सिर्फ राष्ट्रीय कोच को जाता है। गोपीचंद के मार्गदर्शन में ही भारत ने ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और पीवी सिंधू को तैयार किया है। उन्होंने अपनी अकादमी में इतने सारे चैंपियन खिलाड़ी तैयार किए। उन्होंने इतना अच्छा बुनियादी ढांचा तैयार किया जबकि एक समय ऐसा कुछ नहीं था।’