YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतना कठिन होता जा रहा : प्रणीत

राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतना कठिन होता जा रहा : प्रणीत

भारतीय बैडमिंटन स्टार बी. साई प्रणीत का मानना है कि मौजूदा समय में युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के शानदार प्रदर्शन के चलते सीनियर खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय खिताब भी जीतना कठिन हो गया है। प्रणीत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इन दिनों राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतना मुश्किल हो गया है क्योंकि यहां पर कई जूनियर सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में भारत में बैडमिंटन का बहुत विकास हुआ है। यह अच्छा है कि युवा आगे रहे हैं और सीनियर को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। भारतीय बैडमिंटन के लिए यह अच्छा है।’ साल 2015 में करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग हासिल करने वाले प्रणीत ने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए बाइ काफी सकारात्मक चीजें कर रहा है। वर्ष 2010 बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले प्रणीत ने कहा, ‘एक बैडमिंटन देश होने के नाते हम इस खेल में एक वास्तविक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और यह कोशिश आगे भी जारी रहनी चाहिए क्योंकि बहुत सारे युवा खिलाड़ी ढेर सारी प्रतिभाओं के साथ आगे आ रहे हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब हम विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतेंगे।’

Related Posts