
नाडा ने डोप परीक्षण में गलती मानी
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता का नाम गलती से डोप परीक्षण में आने के लिए एक बयान जारी कर माफी मांगी है। इससे पहले पहलवान रविंदर कुमार पर डोप परीक्षण में नाकाम रहने के कारण चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया पर इस पूरे मामले में तब संशय की स्थिति पैदा हो गई जब नाडा ने उसे विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता बताया, जबकि ऐसा नहीं था। रविंदर ने कहा कि नाडा ने उनका परीक्षण ही नहीं किया था। यह भ्रम एक जैसे नाम की वजह से हुआ। रविंदर ने कहा, ‘मैं वो रविंदर नहीं हूं जिसकर जिक्र नाडा कर रहा है। नाडा ने मेरा परीक्षण नहीं किया है। मैंने वायु सेना में काम किया है, पुलिस के साथ नहीं।' इसके बाद नाडा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी गलती स्वीकार की। नाडा ने स्पष्ट किया कि वह पिछले साल अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले रविंदर कुमार नहीं है।' नाडा ने कहा कि यह पहचान में भूल करने की गलती है और हम इसके लिए माफी मांगते है। इससे पहले नाडा के सोशल मीडिया पेज में कहा गया कि डोपिंग में नाकाम रहने वाले पहलवान ने पिछले वर्ष अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। बाद में इस बयान को वहां से हटा दिया गया।