
रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। रोहित पांचवें टी20 मैच के दौरान पिंडली में खिंचाव से अभी तक नहीं उबरे हैं। रोहित का बाहर होना टीम इंडिया के लिए करारा झटका है। रोहित को पांचवें टी20 में बल्लेबाजी के दौरान पिंडली में खिंचाव के बाद पेवेलियन लौटना पड़ा था। इसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्हें अब भी चलने में परेशानी हो रही है।
वहीं मैच के बाद बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा था कि उन्हें कुछ दिन में ठीक हो जाना चाहिए। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की थी जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली को सीरीज के अंतिम मैच में आराम दिया गया था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित छक्का लगाने के दौरान बाईं पिंडली में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज बुधवार से शुरु होगी। रोहित के बाहर होने से अब लोकेश राहुल को पारी की शुरुआत का अवसर मिलना तय है।