
नये सदस्यों का चयन इसी माह : गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि चयन समिति में दो नए सदस्यों का चयन इस महीने किया जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने पांच सदस्यीय पैनल में अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (पश्चिम क्षेत्र) की जगह नये सदस्यों को शामिल करने के लिए आवेदन मंगाए थे। बीसीसीआई ने हाल ही में एक नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का भी गठन किया था जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ियों मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक को शामिल किया गया था। गांगुली ने कहा, ‘नई सीएसी का गठन किया गया है और इस महीने के अंत तक नए चयनकर्ताओं का चयन हो जाना चाहिए।’ चयनकर्ताओं के पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों अजित अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अमय खुरसिया और नयन मोंगिया ने आवेदन दिये हैं।