
इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप प्लेट ट्राफी जीती
डेन मोस्ली और लुईस गोल्ड्सवर्थी के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने श्रीलंका को 152 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप प्लेट ट्राफी जीत ली है। इंग्लैंड की ओर से मोस्ली ने शतक लगाया जबकि गोल्ड्सवर्थी ने पांच विकेट लिए। मोस्ली के शतक 111 रनों से इंग्लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 279 रन बनाये। इसके अलावा जैक हेन्स ने 68 और जाय एविसन ने 59 ने रन बनाये। श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलुम तिलकरत्ने ने 39 रन देकर दो जबकि दिलशान मदुशंका ने 41 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम केवल 127 रनों पर ही सिमट गयी। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और रविंदु रशांथा ने 66 रन की पारी खेली इसके अलावा अन्य बल्लेबाज सस्ते में ही आउट हो गये।