
रोहित की जगह मयंक शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया था। इस कारण वह एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि रोहित की एमआरआई जांच करायी गयी है। उनका ईलाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होगा। मयंक ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज के दौरान रिजर्व सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। मयंक के अलावा विकल्प के तौर पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल भी टीम में शामिल किये गये हैं।