
सचिन ने सीआईएसएफ जवानों के साथ तस्वीर साझा की
महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर सीआईएसएफ जवानों के साथ एक तस्वीर साझा की है। सचिन ने यह तस्वीर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जारी की है। सचिन ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सीआईएसएफ टीम से मिलना हमेशा से गर्व कराता है।' वह सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। सचिन के ट्विटर पर 3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सचिन इससे पहले भी जवानों के साथ तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं। क्रिकेट में सचिन के योगदान को देखते हुए साल 2010 में उन्हें इंडियन एयर फोर्स का ग्रुप कैप्टन बनाया गया था।