
सिंधु ने जीत के साथ किया पीबीएल का अंत
हैदराबाद हंटर्स की ओर से खेल रहीं शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पुणे एसेस की रितुपर्णा दास को हराकर पीबीएल का अंत जीत के साथ किया है हालाकि सिंधु की टीम प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से पहले ही बाहर हो गयी है। सिंधू ने रितुपर्णा को 15-7 15-8 से हराया। वहीं पीबीएल में पहला मैच खेलने वाले मिथुन मंजूनाथ ने हैदराबाद के ट्रंप खिलाड़ी प्रिंयाशु राजावत को 15-11 11-15 15-13 से हराया।
वहीं इससे पहले पुणे के चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ने बेन लेन और सीन वेंडी पर 15-12 15-9 से जीत दर्ज की। हैदराबाद की ओर से मिश्रित युगल में व्लादिमीर इवानोव और एन एस रेड्डी की जोड़ी ने क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक की जोड़ी को 15-9 11-15 15-8 से पराजित किया। दोनों टीमें अपने अहम मैच खोकर 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। अब निर्णायक और पांचवें मैच से इसका परिणाम निकलेगा।