
गांगुली इंग्लैंड रवाना, चार देशों की सीरीज पर होगी बैठक
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। गांगुली इस दौरे में चार देशों की सीरीज पर चर्चा कर सकते हैं। गांगुली को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ एक अनौपचारिक बैठक में भाग लेना है, जहां वे ईसीबी के अधिकारियों से बात करेंगे। इस बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।
चार देशों की सीरीज को लेकर इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि यह सीरीज किस तरह शुरू होगी और कैसे यह आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम में शामिल होगी। गांगुली इसी पर बात करने के लिए इंग्लैंड गए हैं। इस बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। गांगुली ने पहले ही कहा था कि बीसीसीआई हर साल चार देशों की सीरीज आयोजित कराने पर विचार कर रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के अलावा कोई अन्य शीर्ष देश शामिल हों। बीसीसीआई के अधिकारियों ने ईसीबी और सीए के अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है। वहीं सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबटर्स ने इसे लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था।