
रणजी ट्रॉफी : श्रीवास्तव का नाबाद शतक, अय्यर शतक से 20 रन दूर -
:: कर्नाटक के 426 रनों के जवाब में म.प्र. के 4 विकेट पर 311 रन ::
आदित्य श्रीवास्तव (109*) व वैंकटेश अय्यर (80*) की नाबाद पारियों व दोनों के बीच पॉंचवें विकेट के लिए हुई 188 रनों की साझेदारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप-बी के मुकाबले में कर्नाटक के 426 रनों की पहली पारी के जवाब में तीसरे दिन खेल समाप्ति तक 4 विकेट पर 311 रन बना लिए है।
शिमोगा (कर्नाटक) में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुरूवार को म.प्र. ने अपने कल के स्कोर 2 विकेट पर 60 रनों से आगे खेलना शुरू किया, यश दुबे (45 रन) को श्रेयस गोपाल ने पगबाधा किया, जल्द ही कप्तान शुभम शर्मा को कृष्णप्पा गौतम ने करूण नायर के हाथों पैवेलियन भेजा। शुभम ने 25 रनों की पारी खेली। 55 ओवर में 123 रनों पर 4 विकेट खोने के बाद आदित्य श्रीवास्तव ने वैंकटेश अय्यर के साथ पॉंचवें विकेट के लिए 188 रनों की नाबाद साझेदारी कर मध्य प्रदेश को 300 के पार पहुंचाया। इस बीच उन्होंने 195 गेंदों में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 5वॉं शतक पूरा किया। तीसरे दिन खेल समाप्ति तक दोनों ने अपने विकेट बचाए रखे और 124 ओवर के खेल में मध्य प्रदेश का स्कोर 4 विकेट पर 311 रनों तक पहुंचाया। स्टम्प्स के वक्त श्रीवास्तव 223 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 109 रन तथा वैंकटेश अय्यर 200 गेंदों में 10 चौके व 1 छक्का लगाकर 80 रन बनाकर खेल रहे थे। शुक्रवार को मैच का चौथा व अंतिम दिन है और मध्य प्रदेश अभी 115 रन पीछे है, जबकि उसके 6 विकेट शेष है।