
मेलबोर्न में खेला जाएगा बुशफायर सहायतार्थ मुकाबला
आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायतार्थ होने वाला क्रिकेट मैच अब सिडनी की बजाय मेलबर्न में खेला जाएगा। ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट मैदान पर शनिवार को होना था पर अब यह रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत के सचिन तेंदुलकर इसमें रिकी पोंटिंग एकादश के कोच हैं जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज कर्टनी वाल्श एडम गिलक्रिस्ट की टीम के कोच होंगे। पहले शेन वार्न को भी इस मैच में कप्तानी मिली थी पर कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे। वार्न उस दिन उपलब्ध नहीं है इसलिए गिलक्रिस्ट को कप्तानी दी गयी है। इस मैच से होने वाली आय आस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस आपदा राहत और रिकवरी कोष में जाएगी।
इसके लिए टीमें हैं। रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैड फिटलर, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, डैन क्रिस्चियन, निक रिवोल्ड, एलिस विलानी, ग्रेस हैरिस, हॉली फेरिंग, जस्टिन लैंगर, ल्यूक हॉज, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, फोबे लीचफील्ड, शेन वॉटसन, युवराज सिंह, वसीम अकरम।
कोच : सचिन तेंदुलकर, कर्टनी वाल्श