
अंडर-19 विश्व कप फाइनल में रविवार को भारत से मुकाबला करेगा बांग्लादेश
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में रविवार को बांग्लादेश का मुकाबला भारतीय टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम जहां पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है, वहीं भारतीय टीम ने चार बार यह खिताब जीता है, ऐसे में भारतीय टीम इस बार भी जीत की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जिस प्रकार आसानी से पाकिस्तान को हराया है उससे भी टीम के हौंसले बुलंद हैं। वहीं बांग्लादेश ने एक अन्य सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को छ विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी है। इसलिए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। भारत की तरह बांग्लादेश की टीम भी अबतक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही है। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि भारतीय टीम को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कम स्कोर वाले एशिया कप फाइनल में केवल पांच रनों से जीत मिली थी। भारत की अंडर-19 टीम ने कोलंबो में हुए फाइनल में बांग्लादेश को 101 रनों रनों पर ही आउट कर दिया छोटे से लक्ष्य का बचाव किया था। भारतीय टीम के पास प्रियम गर्ग के साथ ही यशस्वी जायसवाल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं जिससे उसका पलड़ा इस बार भी भारी है।