YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बैंगलोर ओपन में उतरने के साथ ही देश में अंतिम टूर्नामेंट खेलेंगे पेस

बैंगलोर ओपन में उतरने के साथ ही देश में अंतिम टूर्नामेंट खेलेंगे पेस

बैंगलोर ओपन में उतरने के साथ ही देश में अंतिम टूर्नामेंट खेलेंगे पेस
अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह 10 फरवरी से यहां शुरू हो रहे बैंगलोर ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे। पेस केएसएलटीए के होने वाले 1.62 लाख डॉलर के इनामी टूर्नामेंट के दौरान भारत में अंतिम बार खेलेंगे। पेस मौजूदा वर्ष में हालांकि कुछ टूर्नामेंटों में ही हिस्सा लेंगे। पुणे में टाटा ओपन महाराष्ट्र एटीपी टूर प्रतियोगता में खेल रहे पेस ने कहा, ‘अपने ही देश में साथी खिलाड़ियों और दर्शकों के सामने खेलना हमेशा से मेरे लिए बेहद खुशी और प्रेरणा का पल रहा है। बेंगलुरु में हमेशा ऐसे दर्शक होते हैं जो टेनिस को समझते हैं।’ साथ ही कहा कि प्रशंसकों और टेनिस प्रेमियों मैं आखिरी बार आपका मनोरंजन करने को लेकर उत्सुक हूं। जल्द ही आप लोगों से मिलूंगा। अपने दो दशक के सफर के दौरान पेस ने एटीपी टूर पर 54 युगल खिताब के अलावा आठ पुरुष युगल और 10 मिश्रित युगल खिताब जीते हैं। पेस ने 1996 अटलांटा ओलिंपिक में कांस्य पदक भी जीता था। ग्रैंडस्लैम में 100 मैच खेलने से वह सिर्फ तीन मैच दूर हैं और यह रिकार्ड  भी शीघ्र पूरा होने की उम्मीदें हैं। 

Related Posts